If tutorials available on this website are helpful for you, please whitelist this website in your ad blocker😭 or Donate to help us ❤️ pay for the web hosting to keep the website running.
MongoDB में databases create करने से पहले ये check कर लें कि हमारे system पर MongoDB सही से connected है या नहीं।
windows में check करने के लिए command prompt open करें फिर mongo --version
type करें। अगर MongoDB सही से setup है , तो ये command run करने पर आपको version information देखेगी।
हालाँकि हो सकता हो कि आपने MongoDB install किया हो लेकिन आपने system environment variables set न किये हो जिसकी वजह से ये command काम नहीं करेगी , इसलिए एक verify कर लें कि आपने system environment variable set किया है।
Linux पर MongoDB की presence और status check करने के लिए आप नीचे दी गयी command run करके देख सकते हैं।
mongod --version
systemctl status mongod
status अगर stopped
आ रहा है तो start
कर लें।
●●●
MongoDB में database switch करने के लिए या database create करने के लिए same command का use किया जाता है। अगर database पहले से बना हुआ है तो change हो जायगा नहीं तो new database create जो जायगा।
use mydatabase
सभी available databases को list करने के लिए show dbs
command किया जाता है।
show dbs
Initially अगर database empty है मतलब उसमे उसमे कोई collection या data नहीं है तो वो database list नहीं होगा , आपको वही databases दिखेंगे जो empty नहीं है।
●●●