If tutorials available on this website are helpful for you, please whitelist this website in your ad blocker😭 or Donate to help us ❤️ pay for the web hosting to keep the website running.
इस topic में आप जानेंगे की कैसे NodeJS को Window / Linux पर कैसे install करेंगे। NodeJS में development करने के लिए आपको सबसे पहले आपके system पर नीचे दिए गए software होने जरूरी हैं।
Window operating system पर NodeJS install करने के लिए आप official website link https://nodejs.org/en visit करके updated stable version को download करके install कर सकते है।
Download करने के बाद , file पर double click करके उसे run करें और node को install करें।
check करने के लिए कि node.js install हो गयी या नहीं , simply Command Prompt को open करें और type करें।
C:\Users\HP>node -v v16.13.0
अगर इस तरह से version show होता है तब तो NodeJS successfully install हो गयी है।
जिस तरह से PHP के लिए composer होता है बैसे ही NodeJs के लिए NPM. यह एक package manager है , इसकी help से आप external libraries install कर सकते हैं।