PHP Introduction In Hindi


PHP 1994 में Rasmus Lerdorf द्वारा develop की गयी थी। लेकिन market में यह 1995 में आयी थी , और इसी समय पर Java भी release की गयी थी। PHP के latest version 7. 4. 9 है, जो कि 16 Apr 2020 को release किया गया था।

PHP एक Open Source , Interpreted , Object -Oriented scripting language है , जो कि सर्वर server पर run होती। PHP web development में सबसे ज्यादा use होने वाली language है , जो कि आसानी से web pages को dynamic बनाती है।

और आज के समय में developers इसे ही prefer करते हैं , हालाँकि PHP के कुछ ऐसे features और functionalities हैं जो इसे दूसरी programming languages से अलग बनाती हैं।

PHP Simple Example

<?php $var = "Hello"; echo $var."<br>"; echo($var)."<br>"; print($var)."<br>"; ?>

Start करने से पहले आपको क्या आना चाहिए ?

PHP start करने से पहले हम यह मान कर चलते है की आपको बेसिक HTML ,CSS, Java Script आती है , और अगर आप अभी तक इनके बारे में नहीं जानते तो आप हमारे website पर पड़ सकते हैं।

Why Use PHP ?

  • Blogs को maintain करने के लिए WordPress भी PHP का ही use करती है।

  • सबसे बड़ी सबसे Social मीडिया Platform Facebook भी PHP ही use की गई है।

  • PHP से हम आसानी से Dynamic Web Pages से generate, और maintain कर सकते हैं।

  • PHP Freely आपको मिल जाएगी इसे सीखने या testing के लिए आपको कोई pay नहीं करना पड़ेगा। PHP की official Website पर जाकर आप अपने System के according XAMPP , WAMPP या LAMPP download करके install कर सकते हैं।

Hey ! I'm Rahul founder of learnhindituts.com. Working in IT industry more than 4.5 years. I love to talk about programming as well as writing technical tutorials and blogs that can help to others .... keep learning :)

Get connected with me - LinkedIn Twitter Instagram Facebook