If tutorials available on this website are helpful for you, please whitelist this website in your ad blocker😭 or Donate to help us ❤️ pay for the web hosting to keep the website running.
PHP 1994 में Rasmus Lerdorf द्वारा develop की गयी थी। लेकिन market में यह 1995 में आयी थी , और इसी समय पर Java भी release की गयी थी। PHP के latest version 7. 4. 9
है, जो कि 16 Apr 2020 को release किया गया था।
PHP एक Open Source , Interpreted , Object -Oriented scripting language है , जो कि सर्वर server पर run होती। PHP web development में सबसे ज्यादा use होने वाली language है , जो कि आसानी से web pages को dynamic बनाती है।
और आज के समय में developers इसे ही prefer करते हैं , हालाँकि PHP के कुछ ऐसे features और functionalities हैं जो इसे दूसरी programming languages से अलग बनाती हैं।
<?php $var = "Hello";
echo $var."<br>";
echo($var)."<br>";
print($var)."<br>";
?>
PHP start करने से पहले हम यह मान कर चलते है की आपको बेसिक HTML ,CSS, Java Script आती है , और अगर आप अभी तक इनके बारे में नहीं जानते तो आप हमारे website पर पड़ सकते हैं।
Blogs को maintain करने के लिए WordPress भी PHP का ही use करती है।
सबसे बड़ी सबसे Social मीडिया Platform Facebook भी PHP ही use की गई है।
PHP से हम आसानी से Dynamic Web Pages से generate, और maintain कर सकते हैं।
PHP Freely आपको मिल जाएगी इसे सीखने या testing के लिए आपको कोई pay नहीं करना पड़ेगा। PHP की official Website पर जाकर आप अपने System के according XAMPP , WAMPP या LAMPP download करके install कर सकते हैं।